CRIME

युवक की हत्या में एक अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त

– चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को दिया गया था अंजाम

हाथरस, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिसावर क्षेत्र में बीती 14 अक्टूबर को सामने आई युवक की हत्या के मामले में पुलिस, एसओजी टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को घटना का खुलासा किया है। चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले में फरार अन्य अभियुक्त की तलाश में जुटी है।

नगला छत्ती बिसावर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र बच्चू सिंह ने चचेरे भाई हरेंद्र उर्फ हाथी की 11 दिन पूर्व गोली मारकर हुई हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सीओ सादाबाद के नेतृत्व में घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बिसावर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया था।

एसओजी और सर्विलांस टीम को भी इस घटना के खुलासे में लगाया गया था। मौके से मिले सबूत, टेक्निकल इंटेलिजेंस और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर घटना का पर्दाफाश करने में कामयाब रही। इस मामले में लोकेंद्र सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला छत्ती को एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस सहित पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

सादाबाद सीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त लोकेंद्र ने बताया कि मृतक हरेंद्र उर्फ हाथी ने 2012 में उसके चचेरे भाई धर्मेंद्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में हरेंद्र जेल भी गया था। उसने (लोकेंद्र) ने अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथी सतीश चाहर उर्फ कालिया, पप्पू उर्फ धर्मवीर व विवेक के साथ मिलकर हरेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी। 13 अक्टूबर की रात को हरेंद्र उर्फ हाथी को अभियुक्तों ने शराब पिलाने के बहाने बुलाया। कदमखंडी मंदिर के पास हरेंद्र को बिठाकर शराब पिलाई और इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पकड़ा गया लोकेंद्र 2019 में डकैती के अभियोग में जेल जा चुका है। हत्या के मामले में फरार उसके साथी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

हत्या की घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राघव और एसओजी प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम की टीम शामिल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top