Uttrakhand

दिल्ली की गर्भवती महिला की मनसा देवी पहाड़ी से गिरकर मौत

– पति ने दिल्ली में दर्ज करा रखी थी झूठी गुमशुदगी रिपोर्ट

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से गिरकर दिल्ली की एक आठ माह की गर्भवती की मौत होने का खुलासा हुआ है। पति को यहां लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गर्भवती का शव बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा। मृतका के पति ने पहाड़ से गिरकर पत्नी की मौत होने के बाद डर जाने के चलते घटना को छिपाने की वजह बताई है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने से एक पुलिस टीम गुरुवार को यहां पहुंची। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि आकाश निवासी गली नंबर आठ खजूरी खास कश्मीरी गेट नई दिल्ली आठ अक्तूबर को यहां अपनी पत्नी हिमांशी (26 वर्ष) के साथ गंगा स्नान के लिए आया था।

गंगा स्नान के बाद दंपति मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गया था, जहां से लौटते समय उसकी आठ माह की गर्भवती पत्नी पहाड़ से नीचे गिर गई थी।

आकाश का कहना है कि पत्नी की मौत होने से वह डर गया था, इसलिए किसी को बिना बताए वापस चला गया और अगले दिन कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन में लापता होने की बात कहकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। दिल्ली पुलिस ने जब उसकी जांच शुरू की तब मामला संदिग्ध होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो पति ने हकीकत बयां कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ भैरव मंदिर के नीचे जंगल से महिला का शव बरामद कर लिया गया है।

महिला का शव सड़ गल चुका था। उन्होंने बताया कि दंपति का एक साल पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था। मृतका का मायका भी ससुराल के पास ही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण सामने आएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top