HEADLINES

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नागालैंड में 55.89 एवं मेघालय में 82.155 किलोमीटर की 88 सड़कें और 55 पुल की दी मंजूरी

village.jpg

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में ग्रामीण संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से नागालैंड में 55.89 किलोमीटर लंबी सड़क मंजूर की है, जिस पर 54.75 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा। राज्य में 489.70 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 506.69 किलोमीटर लंबी 40 अन्य सड़कें पहले ही मंजूर की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क याेजना के तीसरे चरण के तहत यह मंजूरी दी गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गुरुवार काे यह जानकारी दी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक, इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास मत्रालय ने मेघालय मे 1,056 करोड़ 82 लाख रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 782 . 155 किलोमीटर की 88 सड़कें और 55 पुल स्वीकृत किए हैं। इस पहल को जारी रखते हुए 1,056 करोड़ 82 लाख रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 443 .26 किलोमीटर की 55 सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इस याेजना के तहत राज्य में 412 करोड़ 34 लाख रुपये पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक इस पहल से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बाजार जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, दूरदराज के गांवों और शहरी केंद्रों के बीच की खाई को पाटा जा सकेगा। क्षेत्र में आर्थिक विकास, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। समृद्ध पूर्वोत्तर और विकसित भारत (विकसित भारत) के सरकार के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top