HimachalPradesh

शिमला संगीत महोत्सव में कलाकारों ने लूटी वाहवाही

शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित तीन दिवसीय शिमला संगीत महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आर्मी ट्रेंनिंग कमांड आरट्रैक के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस आयोजन के पहले सत्र में ललित कला महाविद्यालय बनूटी और शिमला के अन्य स्कूलों से आए लगभग 80 विद्यार्थियों को प्रसिद्ध गायक विद्याधर व्यास ने संगीत से जुड़ी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया।

सायं काल के कार्यक्रम में वारसी ब्रदर्स, नसीर अहमद वारसी और नजीर अहमद वारसी ने पारंपरिक राग में नातिया कव्वालियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद कश्मीर के प्रतिष्ठित सूफियाना घराने के संतूर वादक अभय रुस्तम सोपोरी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि मंत्री अनिरुद्ध सिंह, भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित और संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा ने कलाकारों को टोपी और शॉल से सम्मानित किया।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. पंकज ललित ने आयोजन के सफल होने के लिए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने उपस्थित दर्शकों और कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top