नैनीताल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रो.प्रीति सक्सेना को हिमाचल प्रदेश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला का कुलपति नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है।
प्रो. प्रीति सक्सेना ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से कानून में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और बीबीयू और मानवाधिकार आयोग में भी कार्यरत रही हैं। उनके नाम 140 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित होने का गौरव है।
प्रो.सक्सेना को कुलपति बनने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) की ओर से प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. रितेश साह, डॉ. सुरेश पांडे, पूर्व छात्रों के सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी और डॉ. एसएस सामंत ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी