Uttrakhand

त्याेहार के मौके पर खाद्य पदार्थों की हो विशेष निगरानी : अपर सचिव

ओचक निरीक्षण करते अधिकारी

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अपर सचिव अनुराधा पाल ने त्याेहार के मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बाहरी जनपद से आपूर्ति किए जा रहे खाद्य पदार्थ मिठाई, मावा, दूध, पनीर आदि पदार्थ की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर सचिव अनुराधा पाल और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त आरएस रावत ने गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने जनपद हरिद्वार के बॉर्डर पर बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाने और उनकी जांच करने के भी सख्त निर्देश दिए।

तदुपरांत अपर सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ रानीपुर मोड़ स्थित कुछ प्रतिष्ठित खाद्य प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top