फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं से दिया साइबर सुरक्षा का संदेश
आर्यन ने बनाई सबसे सुंदर पेंटिंग, कृष्ण, अर्शदीप व रानी ने सजाई सुंदर रंगोली
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बढ़ते साइबर अपराध व साइबर हमलों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को पंचकूला के सेक्टर-एक स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लघु सचिवालय शाखा के सहयोग से फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रोशन, कार्टून स्लोगन में कात्यायनी ने बाजी मारी है।
‘साइबर स्वच्छता और सुरक्षा’ विषय पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थियों ने विभिन्न माध्यमों से साइबर सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कालेज प्राचार्य डॉ.नरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में साइबर अपराध की घटनाओं में हो रही वृद्धि गंभीर चिंता का विषय है। आज के दौर में जिस व्यक्ति के पास आधुनिक मोबाइल फोन है उसे बेहद सजग रहने की जरूरत है क्योंकि वह कभी भी साइबर अपराध का शिकार हो सकता है। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष के रोशन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएससी प्रथम वर्ष की माही गोयल दूसरे और बीसीए प्रथम वर्ष की वैशाली तीसरे स्थान पर रहीं। कार्टून स्लोगन प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष की कात्यायनी ने पहला स्थान हासिल किया, बी.ए. द्वितीय वर्ष की सिया दूसरे और बी.एससी फिजिकल साइंस की पूजा तीसरे स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष भूगोल ऑनर्स के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीसीए तृतीय वर्ष की हिमांशी दूसरे और हर्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष के कृष्ण और अर्शदीप तथा बीए द्वितीय वर्ष की रानी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। बी.ए. तृतीय वर्ष के आर्यन, बी.ए. द्वितीय वर्ष के हर्ष, एम.ए. प्रथम वर्ष के अनमोल शर्मा और एम कॉम प्रथम वर्ष की अंजलि कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.ए. तृतीय वर्ष की अर्चना, दीपक और अल्फिया तथा बीसीए तृतीय वर्ष के हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान साझा किया। प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में पोस्टर मेकिंग के लिए महाविद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ. ज्योत्सना, कुसुम रानी और वीना जांगड़ा शामिल थीं। कार्टून स्लोगन के लिए मैडम दविंदर कौर, किरण और निशा पन्नू ने निर्णय किया,पेंटिंग के लिए अंजु जिंदल, डॉ. ममता और पूनम ने निर्णायक भूमिका निभाई, और रंगोली के लिए गुरप्रीत कौर, डॉ.अंशु कपिल और सतबीर कौर निर्णायक रहे । समारोह के दौरान डॉ. नीलम रोहिल्ला और गरिमा मान ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ऋषि कुमार, वेंकटेश, महेश और अंकित का धन्यवाद किया और छात्रों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरुकता दिखाने के लिए सराहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक हरप्रीत कौर बवेजा, सहसंयोजक कुसुम रानी, दीपक के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा