प्रयागराज, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को 13 नवम्बर को फूलपुर में होने वाले विधान सभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी समेत अन्य ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने और जीत की अग्रिम बधाई दी। पटले 25 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फूलपुर यूपी विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कचहरी में पूर्व विधायक दीपक पटेल अपना नामांकन करेंगे। दीपक पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के सुपुत्र हैं। वह बसपा से 2012 में करछना विधानसभा से सपा प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह को पराजित कर विधायक निर्वाचित हुए थे। 2017 में बसपा ने पुनः एक बार करछना विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था लेकिन जीत नहीं पाए और 2018 में भाजपा में शामिल हो गए।
बधाई देने वालों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन चुनाव सह अधिकारी कमलेश कुमार गौतम, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रमेश पासी, देवेश सिंह, विवेक मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, राजेश गोंड, कुलदीप मिश्रा सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अग्रिम जीत की बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र