CRIME

पुलिस ने वाहन से पकड़ी शराब, चालक हुआ फरार

Crime

शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस का नशाखोरों पर अब ऐसा भय पैदा हो गया है कि वह अब पुलिस को देखते ही भागते हुए नजर आते है। ऐसे ही एक मामले में एक वाहन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी तो भगा ली, लेकिन आगे जाकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन चालक फरार हो गया और पुलिस ने वाहन सहित अवैध शराब को जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार छोटा शिमला थाना के तहत कसुम्पटी पुलिस चौकी की एक टीम जीरो प्वाइंट हेटविक एन.एच.05 पंथाघाटी में गश्त और यातायात चौकिंग पर थी तो इसी दौरान यहां एक ऑल्टो कार (नंबर-एच.पी.77.0171) शिव मंदिर देवनगर से पंथाघाटी की ओर जा रही थी, जिसके चालक ने वाहन को जीरो प्वाइंट हेटविक से घाटडू़ रोड़ की ओर मोड़ दिया, जिसे चौकिंग के दौरान रूकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और वाहन को बहुत तेज गति और लापरवाही से चलाया और घाटडू़ रोड़ की ओर भगा ले गया। जब उसका पीछा किया तो राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग पर एक ऑल्टो कार सडक़ से नीचे गिर गई है और एक पेड़ से लटकी हुई है।

क्षतिग्रस्त गाड़ी के पास से शराब की तेज गंध आ रही थी और ऑल्टो की बाइ पिछली खिडक़ी खुली थी और शीशा टूटा हुआ था। केवल यू.टी. चंडीगढ़ में बिक्री के लिए सील की गई अंग्रेजी ब्रांड की 5 शराब की बोतलें वाहन के पास पाई गईं और 5 टूटी हुई बोतलों के सीलबंद ऊपरी ढक्कन और एक कार्डबोर्ड बॉक्स जो 2 टुकड़ों में क्षतिग्रस्त स्थिति में पाई गई।

पुलिस ने इस शराब व वाहन को कब्जे में ले लिया है और बी.एन.एस. की धारा 281 और 179 एमवी एक्ट और आबकारी अधिनियम 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top