धमतरी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग आर संगीता ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष धमतरी में 24 अक्टूबर काे आबकारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले को दिये गये रेवेन्यू टारगेट के विरूद्ध अब तक के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले की एजेंसी एवं सुरक्षाकर्मी एजेंसियों में कार्यरत कर्मचारियों की नियुक्ति, उपस्थिति, वेतन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। बैठक में आर संगीता ने मदिरा दुकानों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यक्तियों की नियुक्ति करने, बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। प्रतिमाह वेतन संबंधितों के बैंक खातों में नियत समय पर भुगतान करने व सभी मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों का नये सिरे से सत्यापन कर आपराधिक प्रकरण में लिप्त पाए जाने एवं ब्लैक लिस्टेड पाये जाने पर तत्काल सेवा से पृथक कर उन पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने मदिरा दुकानों में विधिवत् स्टाक रजिस्टर का अद्यतन करने, स्कैनिंग कर मदिरा का आमद एवं विक्रय करने, दुकानों के सीसीटीवी कैमरा सदैव चालू रखने तथा तकनीकी खराबी आने पर उन्हें तत्काल सुधारने तथा दुकानों में संग्रहित खाली कार्टून को सुरक्षित रखने के सख्त निर्देश दिये गए है। उन्होंने मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, ग्राहकों के मांग अनुरूप ब्राण्ड की मदिरा का विक्रय करने कहा है। यूनिफार्म में रहे कर्मचारी शराब दुकानों में ड्यूटी के दौरान निर्धारित यूनिफार्म में आईकार्ड सहित उपस्थित रहने कर्मचारियों के लिए कहा। निर्धारित समय पर ही दुकान खोलने एवं बंद करने कहा है। दुकान से प्रति व्यक्ति निर्धारित सीमा के भीतर मदिरा विक्रय करने सहित किसी भी प्रकार की मिलावटी एवं अवैध शराब विक्रय नहीं करने चेतावनी दी है। शराब कोचियों को शराब का विक्रय नहीं करने एवं अधिक दर पर मदिरा विक्रय पर कड़ाई से अकुंश लगाने संबंध में संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
बैठक में प्रबंध संचालक छग बेवरेजेस कार्पोरेशन, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कोर्पोरेशन श्याम धावड़े, कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा सहित आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा