HimachalPradesh

भारत, कथा कहने वाला देश : मनोज जोशी

बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी।

धर्मशाला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी ने वीरवार काे धर्मशाला में कहा कि भारत, पूरे विश्व को कथा कहने वाला देश है। वे हिम सिने सोसायटी द्वारा आयोजित हिम फिल्मोत्सव में भाग लेने के लिए धर्मशाला कालेज के सभागार में पहुंचे थे।

मनोज जोशी ने बताया कि इस फिल्मोत्सव में 40 फिल्में प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 29 का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने हिमाचल के युवा फिल्ममेकर की सराहना की, जिन्होंने बिना किसी प्रशिक्षण के अपनी फिल्मों का निर्माण किया है। उनका मानना है कि यदि इन युवाओं को उचित प्रशिक्षण दिया जाए, तो और भी बेहतर फिल्में बन सकती हैं।

अभिनेता ने कहा कि भारतीय युवा मूल्य, विचारों और अपनी मिट्टी की बात करते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ और हिमाचल उनके लिए विशेष हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा में हिमाचल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौराणिक कथाओं से लेकर वर्तमान दौर तक हिमाचली हस्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मनोज जोशी ने आगे कहा कि हमारे जीवन में जन्म से मृत्यु तक संगीत जुड़ा है, और सिनेमा में भी ऐसा ही दिखाया जाता है। उन्होंने भारत को विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति वाला देश बताते हुए कलाकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, जो कल को आकार देते हैं।

इस आयोजन में भाग लेते हुए, उन्होंने उम्मीद जताई कि हर प्रांत के युवाओं को सशक्त किया जाए, ताकि भारत और अधिक मजबूत बने।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top