CRIME

फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र से पीएसी में नौकरी पाने के आरोप में केस

छेड़खानी और मारपीट के आरोप में पड़ोसी बाप बेटे सहित चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र के माध्यम से पीएसी में सिपाही की नौकरी पाने के आरोप में थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत होने पर आरोपित अवनीश कुमार ने वीआरएस ले लिया।

बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र की समसपुर निवासी विरेंद्री देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह ने एक साल पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में शिकायत की थी। जिसमें महिला ने बताया कि उनके गांव निवासी अवनीश कुमार ने फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र बनवाकर वर्ष 1993 में 24 वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही के पद नौकरी पाई थी। महिला का आरोप है कि अवनीश के परिवार में कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं रहा। नौकरी पाने के बाद अवनीश की तैनाती गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पीएसी में रही। इसी बीच अवनीश कुमार का प्रमोशन हो गया और उसने वीआरएस ले लिया। महिला का दावा है कि शिकायत होने के बाद ही वीआरएस लिया है। पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड में की गई शिकायत की जांच की गई है। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर 24 वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट ने सिविल लाइंस पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आज आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top