Uttar Pradesh

भाजपा ने मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को बनाया उम्मीदवार, रोचक हुआ मुकाबला

मझवां विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य

मीरजापुर, 24 अक्टूबर हि.स.)। जिले की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या पर विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। सपा ने इस सीट पर बसपा से तीन बार विधायक रहे, भाजपा के पूर्व भदोही सांसद रमेश बिंद की पुत्री डा. ज्योति बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया है। जो इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी हैं। वहीं बसपा ने बिनानी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके दीपक तिवारी उर्फ दीपू पर दांव खेला है। पीडीएम ने स्वयंवर पाल को मैदान में उतारा है।

मझवां विधानसभा सीट पर उनके श्वसुर रामचन्द्र मौर्या 1996 में भाजपा के विधायक चुने गए थे। मिलनसार व्यक्तित्व और हंसमुख स्वभाव की सुचिस्मिता मौर्या पहली बार परिवार की राजनैतिक विरासत को संभालने के लिए 2017 में मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थीं। उन्होंने बसपा से यह सीट छीनी और विधायक चुनी गई।

भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन में सीट जाने के बावजूद वह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहीं। जनता के बीच उनकी सक्रियता बराबर बनी रही। भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें मझवां से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top