हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हमारा प्रयास आश्रम की टीम के प्रयास से एक मंदबुद्धि महिला को उसका परिवार मिल गया। आश्रम की टीम के सदस्य अनिल बागड़ी, मंजू स्याहड़वा, सुशील गौतम फ्रांसी, दिलबाग जांगड़ा जेई,रोहित जैन समाजसेवी, विजय गर्ग, अनु तथा अन्य लोगों ने इसके लिए प्रयास किया।
टीम सदस्यों ने गुरुवार को बताया कि 14 अक्टूबर की रात को अर्बन स्टेट पुलिस चौकी द्वारा रात को 11 बजे आश्रम टीम को सूचना दी गई कि कोई महिला रेलवे फाटक के नजदीक फाटक पर बैठी है। आश्रम की टीम महिला को रेस्क्यू कर आश्रम में ले आई है। महिला का नाम काजल बताया गया।
आश्रम की टीम द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य साधनों से काजल के परिवारवालों तक किसी तरह पहुंचने का प्रयास किया गया जो सफल रहा। पिछले लगभग 10 दिन से लापता काजल को उसका परिवार मिल गया तथा आश्रम की टीम द्वारा उसके परिवार सौंप दिया गया है। आश्रम की टीम के सदस्य अनिल बागड़ी, मंजू स्याहड़वा, सुशील गौतम फ्रांसी, दिलबाग जांगड़ा जेई, रोहित जैन समाजसेवी, विजय गर्ग, अनु, एक चैनल के भारत व अर्बन स्टेट चौकी के कर्मचारी टीम एसआई हनुमान सिंह, मोहित सैनी, सुरेंद्र सिंह हवलदार व सोनिया मौके पर उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर