Uttar Pradesh

महायोगी गोरखनाथ विवि के छात्रों ने किया चार प्रमुख संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण

चार प्रमुख संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण किया महायोगी गोरखनाथ विवि के छात्रों ने*

गोरखपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के तृतीय वर्ष के छात्रों ने वाराणसी स्थित कृषि क्षेत्र के राष्ट्रीय महत्व के चार प्रमुख संस्थानों भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) व राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया।

छात्रों ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में शाकीय फसलों के अनुवांशिक सुधार, उत्पादन, सुरक्षा व प्रबंधन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त की व शोध की बारीकियों को समझा। इसी क्रम में इरी में भ्रमण को पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह ने कृषि को भारतीय अर्थव्यवस्था का रीढ़ बताते हुए कहा कि वर्तमान में विश्व की 60 प्रतिशत धान की किस्में इरी द्वारा विकसित की गई हैं। विद्यार्थियों ने इरी में उन्नत प्रयोगशालाएं, अत्याधुनिक फॉर्म मशीनरी, कम्प्यूट्रीकृत जीव विज्ञान प्रयोगशाला और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन किया व उनके संचालन की विधि को समझा। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में बीज स्वास्थ्य परीक्षण, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग, बीज संग्रहालय इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह शैक्षणिक भ्रमण अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दुबे के निर्देशन में डॉ. नवनीत कुमार सिंह, डॉ. शाश्वती प्रेमकुमारी, डॉ. डीआर भारद्वाज, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. कृति, डॉ. राहुल के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top