Chhattisgarh

बलौदाबाजार : छूटे हुए हितग्राहियों के लिए आयुष्मान पंजीयन के ल‍िए विशेष अभियान 25 को

कुथरौद में धनेश्वरी का आयुष्मान कार्ड बना

– प्रत्येक विकासखण्ड के 30 -30 ग्रामों व नगरीय निकाय में होगा पंजीयन

बलौदाबाजार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधामंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान पंजीयन हेतु छुटे हुए हितग्राहियों के लिए सभी विकासखण्ड के 30-30 ग्रामों एवं नगरीय निकाय में 25 अक्टूबर 2024 को विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान पंजीयन किया जायेगा। आयुष्मान पंजीयन किये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज के रूप में राशनकार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य हैै।

कलेक्टर श्री सोनी ने आयुष्मान पंजीयन के लिए छूटे हुए लोगों से शिविर में जाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराकर जरूरत के समय आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि, इस हेतु मितानिन,एम टी,स्वास्थ्य कर्मी पंजीयन हेतु जुटे हुए हैं तथा घर-घर जा कर कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्य में पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। योजना के लाभ और उसकी आवश्यकता का भी प्रचार-प्रसार मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं। इसके लिए गांव-गांव में दीवार लेखन एवं मुनादी भी कराया जा रहा है। यह कार्ड जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पतालों में भी बन रहे हैं।

जिला सलाहकार विनय मिश्रा ने बताया कि, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत परिवार की पात्रता अनुसार अंत्योदय कार्ड और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार को पाँच लाख रुपए तक के इलाज की सालाना सुविधा इन कार्डो से मिलेगी जबकि शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हज़ार रुपये तक का नि:शुल्क इलाज पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मिलेगा। ऐसे ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों हेतु अधिकतम 25 लाख तक की सहायता मरीज को दी जाती है। योजना संबंधित अधिक जानकारी के लिए टोफ्री नंबर 104 या 14555 में संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top