श्रीनगर, 24 अक्टूबर हि.स.। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कौल ने गुरुवार को कहा कि गगनगीर जैसे हमले बंद हो जाएं तभी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जा सकता है।
दिवंगत प्रेम नाथ डोगरा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित भाजपा के एक समारोह से इतर कुछ पत्रकारों से बात करते हुए अशोक कौल ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की है और वह प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे। अगर उमर ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग रखी है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। जब गगनगीर जैसे हमले बंद हो जाएंगे तभी केंद्र जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर अंतिम फैसला ले सकेगा। यह फैसला केंद्र सरकार ही लेगी।
कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उचित समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के बारे में खुलकर कहा है।
अब एजेंसियां और केंद्र ही तय करेंगे कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि शायद गगनगीर में हमले का समय आतंकवादियों के लिए गलत था अन्यथा सैकड़ों श्रमिक हताहत होते। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला पहले ही इस घटना की निंदा कर चुके हैं और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। ये जम्मू-कश्मीर में शांति और नई सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें हैं। पहले जम्मू संभाग के कठुआ, रियासी, पुंछ और राजौरी जिलों में इस तरह के हमले किए गए थे जहां निर्दाेष लोगों को निशाना बनाया गया और अब कश्मीर में। आज भी त्राल में एक गैर-स्थानीय मजदूर घायल हुआ है जो फिर से बेहद निंदनीय है। पाकिस्तान के साथ बातचीत होनी चाहिए या नहीं इस सवाल का जवाब देते हुए कौल ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं हो सकती जब तक वह सैयद सलाहुद्दीन सहित आतंकवादी कमांडरों को भारत को नहीं सौंप देता। उन्होंने कहा पाकिस्तान को सलाहुद्दीन को भारत को सौंपना चाहिए तभी बातचीत हो सकती है। भाजपा नेता ने भविष्य में अनुच्छेद 370 की बहाली की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता