HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने अजीत पवार गुट को ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न का सशर्त उपयोग करने की अनुमति दी

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी के अजीत पवार गुट को आगामी महाराष्ट्र चुनावों के लिए ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न का उपयोग करने की अनुमति दी है लेकिन कोर्ट ने कहा अपने सभी पोस्टरों में यह स्पष्ट करें कि घड़ी के चिह्न पर अदालत में विवाद चल रहा है और मामला विचाराधीन है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने अजीत गुट से हलफनामा देने को कहा कि वह घड़ी चिह्न के साथ ‘मामला न्यायालय में विचाराधीन’ का डिस्क्लेमर लगा रहे हैं।

सुनवाई के दौरान शरद पवार गुट की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अजित पवार गुट को मौजूदा विधानसभा चुनावों के लिए नए चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए हम चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं। तब कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर हमने पहले ही फैसला कर लिया है, तो अब क्या आप समीक्षा की मांग कर रहे हैं। तब सिंघवी ने कहा कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार हैं। यह बात सभी कहते हैं। घड़ी सिंबल इस समय अजीत पवार गुट के पास है और लोग धोखे में अजीत पवार को शरद पवार समझ कर वोट दे देंगे।

सिंघवी ने दलील दी कि हम चाहते हैं कि अभी आप घड़ी का निशान एनसीपी के किसी भी गुट को आवंटित न करने का निर्देश चुनाव आयोग को दें। अभी ना ही हमारे गुट को और ना ही अजित पवार गुट को घड़ी चुनाव चिह्न आवंटित किया जाए। दोनों गुट को इससे अलग चुनाव चिह्न दिए जाएं। उन्होंने लाडली बहना योजना का पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इसमें घड़ी निशान तो है लेकिन वहां कोई डिस्क्लेमर नहीं है। तब कोर्ट ने अजीत पवार गुट को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट मे नया हलफनामा दाखिल करें और बताएं कि वो सुप्रीम कोर्ट के 19 मार्च के आदेश के मुताबिक डिस्क्लेमर लगाएंगे। कोर्ट ने कहा कि हर हाल में डिस्क्लेमर के आदेश का पालन होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट 6 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगा।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top