Jammu & Kashmir

निर्वाचित सरकार और केंद्र सरकार को राज्य के दर्जे के बारे में चर्चा करनी चाहिए-रविंदर रैना

जम्मू, 24 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे के मुद्दे को संवेदनशील बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता रविंदर रैना ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की निर्वाचित सरकार और केंद्र सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के लिए चर्चा करनी चाहिए। जब राज्य के दर्जे के मुद्दे की बात आती है तो यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा ह,ै निर्वाचित सरकार और केंद्र सरकार को इस बारे में मिलकर चर्चा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार चलेगी तभी विकास, शांति और समृद्धि होगी। अगर आतंकवाद और उग्रवाद है तो लोग पीड़ित होंगे उन्होंने बुधवार को कहा उन्होंने क्षेत्र में स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रशंसा की। बहुत प्रयास से पीएम मोदी और अमित शाह ने यहां की स्थिति में सुधार किया। इसलिए कोई भी नीति या निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए उन्होंने कहा।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top