Haryana

जींद :सेवानिवृत्त सैनिक से पत्नी की बीमारी का बहाना लगा ट्रांसफर करवाए 1.39 लाख, मामला दर्ज

लोगो।

जींद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जींद में सेवानिवृत्त सैनिक का दोस्त बनकर साइबर ठग ने पत्नी के बीमार होने की बात कहकर बैंक खाते में एक लाख 39 हजार रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में जुलाना के गांव हथवाला निवासी सूरजमल ने बताया कि वह बीएसएफ से रिटायर्ड है। 26 सितंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से काल आई। इसमें उसने बताया कि वह राजेश बोल रहा है, उसने सोचा उसका दोस्त बीएसएफ में ड्यूटी कर रहा राजेश है, इसलिए वह उसके साथ बात करने लगा। उसने बताया कि उसे रुपयों की एमरजेंसी जरूरत है। उसकी पत्नी पीजीआई में दाखिल है, उसके पास रुपये भेज दे। उसने व्हाट्सएप पर भी काल की। उसने अपना दोस्त राजेश समझकर उसके पास रुपये भेज दिए।

दो बार 10 हजार, एक बार 20 हजार, एक बार 49 हजार और 50 हजार रुपये कर के कुल एक लाख 39 हजार रुपये उसके बताए खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद उसने उसके मोबाइल फोन पर फर्जी स्क्रीन शाट भेजते हुए कहा कि उसने रुपये वापस कर दिए हैं। जब उसने अपना बैंक खाता चेक किया तो रुपये नहीं आए हुए थे। इस पर उसने आरोपित के पास फोन किया तो उसने फोन उठाना छोड़ दिया और बाद में फोन स्विच आफ आने लगा। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top