हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आयुष विभाग 29 अक्तूबर को धनवंतरि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाने जा रहा है। इस वर्ष का विषय ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ निर्धारित किया गया है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृज नंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर सुबह 10 बजे जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के अन्य चार आयुर्वेदिक अस्पतालों—बिझड़ी, लंबलू, कढियार और मनवीं—में भी बहुविशेषज्ञता आयुष मेडिकल जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. शर्मा ने सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला