RAJASTHAN

बड़ी मधुमक्खी के हमले में किसान की हुई मौत

मधुमक्खियों का हमला

झुंझुनू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खेत में पानी की लाइन बदल रहे एक किसान के परिवार पर बड़ी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद एक किसान ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक बच्ची समेत चार महिलाएं घायल हाे गईं। मामला झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़िया की ढ़ाणी का है।

जानकारी के अनुसार झाझड़िया की ढाणी निवासी किसान रोहिताश (58) पुत्र भगवाना राम अपने परिवार के साथ गुरुवार सुबह अपने खेत में पानी की पाइप लाइन बदलने में व्यस्त था। इसी दौरान मधुमक्खियों ने रोहिताश पर हमला कर दिया। परिवार के अन्य सदस्य उससे कुछ दूरी पर थे। रोहिताश अचानक चिल्लाते हुए दौड़ा। उसे देख परिवार के सदस्य उसकी तरफ भागते आए तो उन पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अचेत होकर खेत में ही गिर गए। पड़ोसियों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सभी को सूरजगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां रोहिताश की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य रतनी (45) पत्नी रामनिवास, मंगेश (28)पत्नी प्रदीप, युविका (2) पुत्री प्रदीप, रीना (28) पत्नी बृजेश घायल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top