मुंबई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और 20 नवंबर 2024 को विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया जारी है।आज केंद्रीय व्यय निरीक्षकों ने कहा कि चुनाव प्रकिया में निष्पक्षता हेतू सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ठाणे जिले में 134 भिवंडी (ग्रामीण), 135 शाहपुर, 136 भिवंडी (पश्चिम), 137 भिवंडी (पूर्व), 138 कल्याण (पश्चिम), 139 मुरबाड, 140 अंबरनाथ, 141 उल्हासनगर, 142 कल्याण (पूर्व), 143 डोबिवली, 144 कल्याण (ग्रामीण) , 145 मीरा-भाइंदर, 146 ओवला माझीवाड़ा, 147 कोपरी-पांचपखाडी, 148 ठाणे, 149 मुंब्रा-कलवा, 150 ऐरोली, 151 बेलापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए सभी तंत्रों ने गंभीरता से हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जाता है कि चुनाव प्रकिया निष्पक्षता से इसे पूरा करने के निर्देश आज विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले केंद्रीय व्यय निर्वाचन निरीक्षकों की बैठक में दिए गए। ठाणे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे की उपस्थिति में आज जिला योजना भवन के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में चुनाव निरीक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे, पुलिस अधीक्षक डॉ. डी. स्वामी, अपर कलेक्टर विजयसिंह देशमुख, दीपक क्षीरसागर, सभी विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव व्यय नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे.। इस मौके पर 134 से 138 विधानसभा क्षेत्रों के लिए केंद्रीय व्यय निरीक्षक रविंदर सिंधु (आईआरएस), 144 से 147 विधानसभा क्षेत्रों के लिए केंद्रीय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह (आईआरएस) (सी एंड सीपी), 139 से 143 विधानसभा क्षेत्रों के लिए केंद्रीय व्यय निरीक्षक निर्वाचन क्षेत्र आशीष कुमार पांडे, 148 से 151 विधानसभा क्षेत्र के लिए केंद्रीय व्यय निरीक्षक जी. मनिगंदस्वामी (आईआरएस) उपस्थित थे।
आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि पुलिस विभाग के माध्यम से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नियुक्ति की गई है, ।यह देखते हुए कि रेलवे के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध नकदी परिवहन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। केन्द्रीय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह (आईआरएस) ने रेलवे के माध्यम से होने वाले सभी अवैध मामलों का दैनिक रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिये। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में गहरे काले शीशे वाले वाहनों की जांच होनी चाहिए, ।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा