Uttar Pradesh

कानपुर चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

कानपुर चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी,बढ़ाई गई सुरक्षा

कानपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चकेरी एयरपोर्ट को अज्ञात ईमेल आईडी के माध्यम से धमकी भरा संदेश आया है। सूचना पर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और इसके साथ एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर एयरपोर्ट के सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ ने चकेरी थाना में बुधवार को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है कि 04 और 06 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई कानपुर के आधिकारिक मेल पर ई-मेल से चकेरी एयरपोर्ट कानपुर के संबंध में धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है।

चकेरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही कानपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की विशेष टुकड़ी को एयरपोर्ट के अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की टीमें संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम यात्रियों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top