Maharashtra

महाराष्ट्र: शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों को पहली सूची जारी की

महाराष्ट्र:शिवसेना यूबीटी ने ६५ उम्मीदवारों को पहली सूची जारी की

मुंबई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में शिवसेना यूबीटी ने वरली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे को मैदान में उतारा है। इसी तरह शिवसेना ने माहिम सीट से विभाग प्रमुख महेश चव्हाण को प्रत्याशी बनाया है, जो मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनौती देंगे। शिवसेना यूबीटी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरुद्ध ठाणे की कोपरी-पाचपाखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से केदार दिघे को टिकट दिया है।

शिवसेना यूबीटी ने वर्ष 2022 में पार्टी का विभाजन करने वाले शिंदे समूह के सभी विधायकों के सामने उम्मीदवार उतारे हैं। साथ ही जो विधायक उस समय उद्धव ठाकरे के साथ थे, उन सभी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह शिवसेना यूबीटी ने बांद्रा पूर्व से वरुण सरदेसाई को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के जीशान बाबा सिद्दीकी विधायक हैं। हालांकि जीशान सिद्दीकी के स्वर्गीय पिता बाबा सिद्दीकी अजीत पवार की राकांपा में शामिल हो गए थे। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है और जीशान सिद्दीकी राकांपा अजीत पवार के संपर्क में हैं।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top