Uttar Pradesh

सुधांशु का हुआ सीडीएस में चयन, आईएमए मे मिली 17वी रैंक

सुधांशु का हुआ सीडीएस मे चयन आईएमए मे मिली 17 वी रैंक

जौनपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर के अनुपम कालोनी जौनपुर में रहने वाले सुधांशु नाथ तिवारी का चयन यू पी एस सी द्वारा आयोजित होने वाले सी डी एस की परीक्षा मे थल सेना विभाग मे हुआ है। उनको आई एम ए में 17वी रैंक प्राप्त हुई है।

सुधांशु ने हाईस्कूल की परीक्षा 2018 में सावित्री कान्वेंट हाई स्कूल जौनपुर से, इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रीय हिन्दू बॉयज स्कूल वाराणसी से 2020 में और उसके बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक ऑनर्स की उसके पश्चात तैयारी में लग गया और पहले प्रयास में ही सी डी एस की परीक्षा उत्तीर्ण की।

बुधवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए मूल रूप से देवरिया निवास सुधांशु ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित करके और सही तरीके से और एक कुशल दिशा निर्देशन मे तैयारी किया जाय तो सफलता अवश्य मिलती है। सुधांशु के पिता सिद्धिनाथ तिवारी दीवानी न्यायालय जौनपुर मे तमिला कुनिंदा के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता बबिता देवी एक गृहणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनो को दिया है। उनकी सफलता पर सतीश तिवारी नाज़ीर, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजेश तिवारी, देवेंद्र सेठ, शलोक सिंह समेत तमाम लोगो ने शुभकामनायें दी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top