Uttrakhand

जिंदगी के कल को वैल्यू क्रिएशन से देखना चाहिए:  डॉ. अर्शिया सेठी

कला विशेषज्ञ डॉ  अर्शिया सेठी।

देहरादून, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विरासत साधना कार्यक्रम के अंतर्गत जीआरडी आईएमटी में बुधवार को युवाओं के लिए कला क्यों महत्वपूर्ण है के विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई है। इस माैके पर डॉ.अर्शिया सेठी ने कहा कि इस जिंदगी में जिंदगी से ज्यादा खूबसूरत कुछ भी नहीं है। जिंदगी के किसी कल को वैल्यू क्रिएशन की उद्देश्य से देखना चाहिए।

भारतीय प्रदर्शन कलाओं की विशेषज्ञ डॉ. अर्शिया सेठी छात्रों को संबोधित कर रही थीं। उन्हाेंने कहा कि यदि हम कल को नि:शुल्क करते हैं तो लोगों के बीच उसका महत्व निश्चित रूप से कम हो जाएगा। अगर आप अपने जीवन को एक कला के रूप में देखते हैं तो फिर आप हर उस आर्ट को सम्मान देंगे, जो लोगों की ओर से बनाया जाता है और आप तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में जो चीज़ सीखते हैं, वह सब एक कला का रूप होता है। अगर किसी कला को सीखने वाले नहीं है तो सिखाने वाले भी नहीं है तो यह आप समझ लो कि हमारे बीच से कोई एक ऐसी कला हमेशा के लिए खत्म हो गई है, जो अब हमें कभी नहीं दिखाई या सुनाई देगा।

इस माैके पर जीआरडी आईएमटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉली ओबेरॉय ने कहा कि विरासत की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम हमारे युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के हर नौजवान एवं युवा पीढ़ी को यह बताना आवश्यक है कि आर्ट कल्चर, क्राफ्ट को संरक्षित करके रखा जाए क्योंकि यह हमारी धरोहर है। साथ ही हमें विलुप्त हो रही धरोहर को भी बचना होगा।

—————–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top