RAJASTHAN

रेलवे प्रशासन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चेकिंग स्टाफ को किया सम्मानित

रेलवे प्रशासन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चेकिंग स्टाफ को किया सम्मानित
रेलवे प्रशासन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चेकिंग स्टाफ को किया सम्मानित

अजमेर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अजमेर मंडल में विशेष सेवाओं व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को बुधवार काे मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा भी उपस्थित थे। सम्मानित किए गए चेकिंग स्टाफ ने मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल से भी मुलाकात की। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने सम्मानित किए गए चेकिंग स्टाफ को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराने का आह्वान किया और अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बताया।

सम्मानित होने वाले चेकिंग स्टाफ में विक्रांत शर्मा सीसीआरएस अजमेर शिकायत कक्ष,अजीज खान सीसीआरएस बुकिंग कार्यालय, महिपाल सिंह सीसीटीसी, कामरान खान व श्रीमती अंकिता कपूर डिप्टी सीटीआई अजमेर तथा करण कुमार डिप्टी सीटीआई उदयपुर शामिल थे।

इसी प्रकार बुकिंग कार्यालय अजमेर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक कॉन्टेस्ट 21 से 31 अगस्त तक रखा गया था। इसमें इस अवधि में सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले तीन कर्मियों के लिए सीएस अवार्ड फॉर डिजिटलाइजेशन रखा गया गया। इससे स्टाफ में प्रतिस्पर्धा की भावना हुई और सकारात्मक सोच से क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली । इस प्रतियोगिता के विजेता सीसीआरएस पद पर कार्यरत प्रथम श्रीमती रेणु वर्मा , द्वितीय पंकज अहीर तथा तृतीय अजीज खान रहे। जिन्हें भी आज सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर बीसीएस चौधरी ने कहा कि रेल प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य का निष्पादन करते हुये रेल राजस्व को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की रेल कर्मियों से उम्मीद रखता है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top