हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभाग के एमडी आयुर्वेद के 2021-22 बैच के शोधार्थी छात्राओं द्वारा प्रकाशित शोध प्रबंधों (थीसिस) का विमोचन महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. नरेश चौधरी ने किया।
डाॅ. नरेश चौधरी ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा अध्ययन के अंतर्गत शरीर रचना विषय छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के लिए अहम है। शरीर रचना विषय के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ लावारिस शवों पर प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर शोधार्थी अपना शोध ग्रंथ लिखता है और उस विषय का विशेषज्ञ बन जाता है।
नरेश चौधरी ने शोधार्थी छात्राओं डाॅ. आकांक्षा पंवार, डाॅ. आकांक्षा केंथोरा, डाॅ. हेमलता, डाॅ. चारूल सैनी व डाॅ. दीपिका को बधाई देते हुए कहा कि 2021-22 बैच की सभी शोधार्थी छात्राओं द्वारा कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में भी समर्पित भाव से जागरूकता अभियान, कोविड-19 टेस्टिंग, वैक्सीनेशन में सराहनीय कार्य किए गए, जिससे ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेंटर में लगभग 20 लाख पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिए प्रधानमंत्री, नीति आयोग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, अन्य वरिष्ठ मंत्रियों, उच्च अधिकारियों एवं सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला