Chhattisgarh

दीपावली में पटाखा बेचने वाले व्यापारियों काे अब तक नही मिला लाइसेंस

पटाखे

जगदलपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली का त्योहार के लिए पटाखा व्यापारियों ने 150 से अधिक आवेदन जिसमें लाइसेंस नवीनीकरण एवं कुछ नए दुकानदारों ने भी पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किए थे, लेकिन इस बार अब तक पटाखा बिक्री के लिए उन्हें लाइसेंस नहीं दिए गए हैं। इससे दुकानदार परेशान हो रहे हैं। ज्ञात हो कि पटाखा दुकानदारों ने माल की खरीद तो कर ली, लेकिन लाइसेंस नहीं मिलने से उनकी चिंता बढ़ गई है। जो नया व्यापार शुरु करना चाहते हैं, उन्हें ना तो स्थायी और ना ही अस्थायी लाइसेंस दिया जा रहा है। ऐसे में छोटे पटाखा व्यापारियों को नुकसान का डर सता रहा है।

खुशियों और रोशनी का त्योहार दीवाली दस्तक दे चुका है, मात्र एक सप्ताह के बाद दीपावली है। इसे लेकर शहर के बाजारों में गहमागहमी बढ़ गई है, लोग भी घरों की साफ-सफाई करते हुए दीवाली की तैयारियों में जुट गये हैं। बावजूद इसके यदि किसी में निराशा का माहौल है, तो वे पटाखा व्यवसाई हैं। जिन्होंने प्रशासन के समक्ष लाइसेंस के लिए – आवेदन तो दे रखा है, पर अब तक उन्हें लाइसेंस नहीं मिल पाया है। दीवाली के मौके पर खुले स्थान पर दुकान लगाने वाले पटाखा दुकानदारों को अस्थाई लाइसेंस दिया जाता है। पटाखा व्यापारियों ने लाइसेंस नवीनीकरण के साथ ही नए दुकानदारों ने पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस बनाने आवेदन दिया जिसका इंतजार व्यवसायी कर रहे हैं।

पटाखा व्यापार के लिए आवेदन देने वाले व्यवसायी नरेंद्र ने बताया कि बाजार में पटाखे बिकने शुरु की खरीद कर चुका हूं। अस्थायी लाइसेंस के लिए चालान का भुगतान भी कर दिया है। कलेक्टर कार्यालय से पुलिस वेरीफिकेशन के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे नया लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर लाइसेंस नहीं मिला या देर से मिला तो मुझे काफी नुकसान होगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top