HimachalPradesh

एसपीयू कंप्यूटर विभाग के एआई रोबोटिक क्लब के वेबसाइट और प्रोजेक्ट का शुभारंभ

मंडी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के एआई रोबोटिक क्लब ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नवीनतम वेबसाइट और प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर रोबोटिक्स क्लब के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी से भेंट की। कुलपति ने क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, इस क्लब की लगन, रचनात्मकता और उत्कृष्टता की निरंतर खोज ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

प्रोफेसर अवस्थी ने बताया कि यह विश्वविद्यालय का पहला स्टार्टअप कार्यक्रम है जिसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के मार्गदर्शन के लिए आईआईटी मंडी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के इनक्यूबेशन सेंटर से भी संपर्क किया जाएगा। यह कार्यक्रम तकनीकी और शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एरोबोटिक्स और आधुनिक तकनीक से अवगत कराना है। इस अवसर पर एक विशेष ई-मैगजीन भी प्रकाशित की गई जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत कर सकेंगे।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति आचार्य अनुपमा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं और क्लब के प्रयासों की सराहना की। आचार्य राजेश कुमार शर्मा, अधिष्ठाता फिजिकल साइंसेज, ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित अतिथियों, छात्रों एवं फैकल्टी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top