Bihar

सफाईकर्मियो की हड़ताल से नरक बना सुगौली शहर

कचरे के बीच चलने को मजबूर नागरिक

पूर्वी चंपारण,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

सुगौली नगर पंचायत के सफाई कर्मियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण शहरी क्षेत्र सफाई व्यवस्था बन्द हो गई है।

सफाईकर्मियों की मांग है कि उनके ईपीएफ की राशि की कटौती न कर उन्हें नगद भुगतान किया जाय।उनके हड़ताल पर चले जाने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार पथ सहित सभी वार्डों में चारों तरफ कचरे का अंबार जमा हो गया है। जिस कारण पर्व त्योहार पर बाजार खरीददारी करने आने वाले लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी गंदगी और दुर्गधो का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय दुकानदारो ने बताया कि दीपावली,धनतेरस और छठ का महत्वपूर्ण त्योहार है।इस अवसर पर सफाईकर्मियों का हड़ताल कहीं से उचित नही है।पिछले छः महीने के अंदर सफाईकर्मियों की यह चौथी हड़ताल है।जो अक्सर किसी पर्व-त्योहार के मौके पर किया जाता है।

लोगों का कहना है कि प्रत्येक दो महीने पर सफाई कर्मचारियों द्वारा किसी न किसी मांग को लेकर हड़ताल की जाती है जिससे साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं हो पाती है। इस बार भी सफाईकर्मी ईपीएफ की नगद भुगतान को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जमे हुए हैं।इस संबंध में नगर पंचायत के पदाधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से बातचीत की जा रही है। जल्द हीं उनकी समस्याओं का सामाधन कर सफाई व्यवस्था सुचारू करा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top