Bihar

करेंटवाला जाल के साथ शिकारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण(बगहा), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत भेड़िहारी वन कक्ष संख्या एम 25 से वन कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिकार के लिए लगाए गए करंट वाले इलेक्ट्रीक तार एवं जाल के साथ एक शिकारी को मंगलवार की शाम गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि गश्त पर निकले वनपाल नवीन कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम को गुप्त सूचना मिली कि भेड़िहारी वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्य एम 25 के भीमसेनवा पुल के निकट सरेह में झरहरवा गांव के समीप शिकारीयों द्वारा शिकार के उद्देश्य से बिजली के करेंट वाली इलेक्ट्रीक तार व जाल लगाया गया है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।जहां मौके पर मौजूद एक शिकारी जिसकी पहचान जय नारायण महतो पिता स्वर्गीय मनीराम महतो ग्राम भटवा टोला के रूप में हुई है,को जाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top