RAJASTHAN

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में हुआ विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में हुआ विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन

जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर में 23 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो संजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि नवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इन कार्यक्रमों की संख्या के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान से हम कई अनमोल जीवन को बचा सकते हैं।

रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के शिक्षकों, चिकित्सकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने पर सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के पंचकर्म विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जनाना अस्पताल जयपुर की टीम के सहयोग से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के अस्पताल में किया गया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर गोपेश मंगल, प्रोफेसर अनुपम श्रीवास्तव, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ आभा सिंह, डा स्वाती शर्मा, डा विकास ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top