रेवाड़ी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी ज़िले की विभिन्न मंडियों में अभी तक 85838.50 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है। इसमें से 85442.60 एमटी बाजरा विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। खरीदे गए बाजरे में से 61245.55 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हुई है जो कि लगभग 72 प्रतिशत है।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को बताया कि हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन, हैफेड तथा खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद की जा रही है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला की सभी मंडियों में किसानों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। गेट पास के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। इस बार किसानों की सहूलियत के लिए पोर्टल भी जारी किया गया है जिस पर किसान खुद भी अपना गेट पास जारी कर सकते हैं। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा मार्केटिंग बोर्ड की ओर से किसानों की शिकायतों का निवारण किया जा रहा हैं।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला