स्वामी आदित्यवेश बने प्रधान, अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति
हिसार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव धीरणवास स्थित गुरुकुल की आगामी तीन वर्षो के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। यह कार्यकारिणी गुुरुकुल के प्रधान स्वामी आदित्य वेश द्वारा कुलपति व अन्य सभी से विचार विमर्श करने के उपरांत गठित की गई।
गुरुकुल के प्रवक्ता एवं अंतरंग सदस्य सत्यपाल अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि गुरुकुल की कार्यकारिणी मे कुलपति स्वामी आर्यवेश, प्रधान स्वामी आदित्यवेश, कार्यकारी प्रधान सूबे सिंह आर्य, मुकलान, कोषाध्यक्ष शमशेर नंबरदार लाडवा, उपप्रधान खजान सिंह, पनिहार व अजमेर सिंह सलेमगढ़, मंत्री सत्यप्रकाश आर्य उपमंत्री जंगवीर सिंह, हरिता, मुख्य अधिष्ठाता कैप्टन सूबे सिंह, धीरणवास, शिक्षा निरीक्षक आचार्य देवदत्त, कीरतान, लेखा निरीक्षक मनीराम गोयल, हिसार, सहायक मुख्यधिष्ठाता महेन्द्र आर्य, आर्य नगर तथा अंतरंग सदस्य दलबीर आर्य, मुकलान, कृष्ण सैनी, भूपसिंह, सीसवाला, महेंद्र पायल, सत्यपाल अग्रवाल, तेलूराम आर्य, धीरणवास, देवेंद्र सैनी, प्रो.राजबीर शास्त्री, गोरखपुर तथा सतबीर सिंह धीरणवास रहेंगे। इनके अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्यों का भी चयन किया गया है।
स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि आगामी तीन वर्षो के शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र मे ओर ज्यादा मेहनत करके ब्राह्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ देने का प्रयास होगा। गुरुकुल के संस्थापक स्वर्गीय स्वामी सर्वदानंद के स्वप्न को पूरा करने के लिए सामूहिक और संगठित प्रयास होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर ओर पढ़ाई मे अच्छे विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा देकर उन्हें भी मुख्य धारा मे जोड़ा जाएगा। बच्चों की शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए गुरुकुल अहर्नीश लगा हुआ है। जल्द ही नई कार्यकारिणी की बैठक के आगामी कार्यक्रम निश्चित किए जायेंगे। उनमे वार्षिक उत्सव से लेकर खेल नर्सरी आदि के निर्णय लिए जायेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर