Haryana

लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार पलवल पहुंचने पर लेफ्टिनेट रोहित का जोरदार स्वागत

लेफ्टिनेंट बनने के बाद गांव पहुंचे रोहित अपने परिजनों के साथ

पलवल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव कामरका के रहने वाले रोहित सिंह का भारतीय सेमा में लेफ्टिनेट बनने के बाद पहली बार घर पहुंचने पर बुधवार को जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों व परिजनों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। रोहित के पिता पूर्व हवलदार व पलवल पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात राजवीर सिंह ने बताया कि रोहित बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था। वह ज्यादा समय पढ़ाई को ही देता था।

उन्होंने बताया कि रोहित का सपना लेफ्टिनेंट बनने का था, इसलिए उसने शुरू से ही आर्मी की पढ़ाई की। इसके अलावा उसने अपनी बाकी पढ़ाई रोहतक यूनिवर्सिटी से की। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को एएमसी सेंटर लखनऊ से लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि रोहित के लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वैसे ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार रोहित गांव में पहुंचा तो ग्रामीण गांव के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ रोहित का स्वागत करने के लिए पहुंच गए। ग्रामीण रोहित को कंधों पर उठाकर गांव तक लेकर आए और उसका फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट रोहित सिंह ने बताया कि आज उसने जो मुकाम हासिल किया है वह उसके माता-पिता की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि उनका बचपन से ही सपना है कि वह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे। रोहित ने ग्रामीण बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top