धर्मशाला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास, आशीष बुटेल ने वीरवार को सौरव वन विहार, पालमपुर में 10.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विभाग के जाइका वानिकी परियोजना के बहुउद्देशीय विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विक्रय केंद्र हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिक प्रबंधन और आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सौरव वन विहार में हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग आते हैं, और यहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित पारंपरिक उत्पादों की बिक्री से उनकी आर्थिकी में सुधार होगा।
बुटेल ने आगे बताया कि पालमपुर वन मंडल के तहत जाइका वानिकी परियोजना के माध्यम से दस ग्राम वन विकास समितियां सक्रिय हैं, जिनमें 20 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं। इस बिक्री केंद्र के माध्यम से इन समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को बेहतर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां हिम ट्रेडीशन ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री की जाएगी, जिससे सहायता समूहों की आजीविका और अधिक मजबूत होगी।
इस अवसर पर महापौर गोपाल नाग, नगर निगम पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद, एसडीएम नेत्रा मेती, वन मंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा, एसीएफ ओम प्रकाश चंदेल सहित कई विभागीय अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया