कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर हुगली जिले के भद्रेश्वर थाना क्षेत्र के बीघाटी इलाके में बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एसटीएफ टीम ने 12 पहियों वाले ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ फेंसिडिल की 10 हजार बोतलें जब्त की हैं, जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी 20 वर्षीय शिवा मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के अनुसार, यह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतर्राज्यीय गिरोह का हिस्सा था और यह खेप उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल लाई जा रही थी। आरोपित इस खेप को यहां पहुंचाने के उद्देश्य से लेकर आ रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत भद्रेश्वर थाने में मामला दर्ज किया है।
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसटीएफ के एसपी, आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि यह एक बड़ी सफलता है और इस गिरफ्तारी से तस्करी के इस अंतर्राज्यीय नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर