Haryana

रोहतकः इस्माईला गांव से जिला पार्षद के बेटे के अपहरण मामले में फिर हुई पंचायत

23 आरटीकेः 2 गांव इस्माईला में आयोजित पंचायत में मौजूद ग्रामीण।  --------

जिला परिषद की चैयरमेन व उनके पति पर कार्रवाई की ग्रामीणों ने की मांग

रोहतक, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इस्माइला से जिला परिषद की पार्षद नीलम के नाबालिग बेटे के अपहरण के मामले में बुधवार को इस्माइला गांव में पंचायत हुई। पंचायत में आसपास के गांव के सरपंच व गांव के ग्रामीणों ने फैसला लिया कि 11 सदस्य कमेटी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से बातचीत करेगी। गांव के सरपंच विकास ने कार्रवाई में प्रशासन कोताही बरतता है तो पंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

रोहतक जिला परिषद की अध्यक्ष मंजू हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की रूप में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके बाद मंजू के खिलाफ रोहतक जिला परिषद के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव दे रखा है। जिस पर आज वोटिंग भी होनी थी लेकिन वह टल गई। इसी बीच 21 अक्टूबर को जिला परिषद की पार्षद इस्माइला निवासी नीलम के 15 वर्षीय बेटे का अपहरण हो गया था लेकिन दो घंटे बाद ही उसे छोड़ दिया गया। इस अपहरण मामले में पार्षद नीलम ने जिला परिषद अध्यक्ष मंजू हुड्डा और

उनके पति राजेश सरकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

नीलम का आरोप है कि राजेश सरकारी व मंजू हुड्डा उस पर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उसे मंजू हुड्डा के पक्ष में वोट डालने और अन्यथा उनके बेटे को मार देने की धमकी दी गई।

इस मामले में इस्माईला गांव में आज एक पंचायत बुलाई गई और पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि 11 सदस्य की एक कमेटी पूरे मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन से बात कर उनकी गिरफ्तारी तथा कार्रवाई की मांग करेगी। इस्माईला गांव के सरपंच विकास ने बताया कि 11 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया है और अगर अब भी पुलिस प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

अपहृत छात्र के पिता जगबीर सिंह का कहना है कि अभी तक की कार्रवाई से हालांकि वे संतुष्ट हैं लेकिन इस मामले में पुलिस से न्याय की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राजेश सरकारी उनके घर पहले भी आता जाता रहा है और उनके अच्छे संबंध भी थे लेकिन उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top