Assam

प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ की अंतर-बटालियन जोनल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई

गुवाहाटीः प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ की अंतर-बटालियन जोनल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइन मैच में विजयी 12वीं बटालियन की टीम।
गुवाहाटीः प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ की अंतर-बटालियन जोनल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइन मैच में कतारबद्ध दोनों टीमें।

गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चार पूर्वोत्तर राज्यों (असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा) में आपदा और आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के साथ-साथ, प्रथम बटालियन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) विभिन्न खेल और पेशेवर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करता आ रहा है।

इस वर्ष, प्रथम बटालियन एनडीआरएफ ने 21 से 23 अक्टूबर तक गुवाहाटी के मिर्जा स्टेडियम में आयोजित अंतर बटालियन जोनल लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप का आज सफल समापन हुआ। इस आयोजन में 1, 2, 9वीं और 12वीं बटालियन एनडीआरएफ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीन दिनों के रोमांचक माहौल में प्रतियोगियों के मध्य रोमांचक मैचों के बाद 12वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने यह चैंपियनशिप जीत ली।

चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि और संरक्षक प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कार्यवाहक कमांडेंट पंकज कविदयाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी, उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सफल आयोजन के लिए सभी प्रबंधन समिति की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक ट्रॉफी और पदक कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रतीक है, जो खिलाड़ियों के लिए स्थायी यादें बनाता है। यह समारोह न केवल उनकी उपलब्धियों का सम्मान करता है बल्कि टीम वर्क, लचीलापन और निष्पक्ष खेल के मूल्यों को भी बढ़ावा देता है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top