Haryana

रोहतकः जिला परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ आए अविश्वास पर नहीं हो सकी वोटिंग

23 आरटीकेः 1 जिला विकास के बाहर से संदिग्ध युवकों को पकड़ कर ले जाती पुलिस।  ----------

रोहतक, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रोहतक जिला परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेत्री मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वोटिंग से पहले ही जिला विकास भवन में हथियार पहुंच गए। जैसे ही पुलिस को पता चला तो आनन-फानन में गाड़ियों की तलाशी ली गई। पांच हथियार बरामद कर कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया गया। जिला उपायुक्त अजय कुमार की तबियत खराब होने के चलते अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग को टाल दिया गया।वहीं, जिला विकास भवन में हथियारों का पहुंचना अपने आप में सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

जिला विकास भवन में बुधवार काे जिला परिषद की अध्यक्ष व भाजपा नेत्री मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पार्षदों की वोटिंग होनी थी। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ जिला विकास भवन के परिसर में मौजूद हैं। तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी और इस तलाशी के दौरान पुलिस को पांच हथियार बरामद हुए पुलिस ने तुरंत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है कि हथियार लेकर जिला विकास भवन परिसर में आए युवक किस नियत से पहुंचे थे और उनके पास जो हथियार हैं वह अवैध हैं या फिर लाइसेंसी उसकी जांच की जा रही है। हालांकि जिला उपायुक्त अजय कुमार की तबीयत खराब होने के चलते अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग को टाल दिया गया है। लेकिन इस तरह से जिला विकास भवन परिसर में हथियारों सहित युवकों का पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top