भाेपाल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आज बुधवार काे देश की रक्षा के लिए अनेक बार अंग्रेजों से लोहा लेकर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वालीं महान वीरांगना कित्तूर की रानी चेनम्मा और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति व राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे भैरोंसिंह शेखावत की जयंती है। इन दोनों की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने भी उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैराेसिंह शेखावत काे जयंती पर नमन करते हुए कहा भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। आपने निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के साथ-साथ कृषि विकास में अपना अहम् योगदान देकर भारतीय राजनीति में उच्च प्रतिमान स्थापित किए; जो अनुकरणीय हैं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने रानी चेन्नम्मा को जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा नारी सशक्तिकरण की पर्याय, कर्नाटक की लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा जी को जयंती पर शत-शत नमन करता हूँ। मातृभूमि के सम्मान हेतु ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ों को हिला देने वाला आपका ओजस्वी व्यक्तित्व हम सभी को सशक्त और सामर्थ्यवान भारत के निर्माण की प्रेरणा देता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे