Madhya Pradesh

जल संरक्षण में अग्रणी बना अपना इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

– इंदौर को 5वाँ राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त होने पर दी बधाई

भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंगलवार को ‘5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार’ से पश्चिम जोन के अंतर्गत इंदौर को सर्वश्रेष्ठ जिले के तौर पर पुरस्कृत करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल संरक्षण की दिशा में इस उपलब्धि के लिए समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि – मध्यप्रदेश पानी की एक-एक बूंद के उचित उपयोग एवं संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और ‘जल संरक्षण’ की दिशा में निरंतर अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। आने वाली पीढ़ी के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी को भलीभाँति समझते हुए हमने प्रदेश में जल-संरचनाओं का जाल बिछाया है, पुरानी जल-संरचनाओं का नवीनीकरण किया है और सिंचाई क्षमता को बढ़ाने का लगातार प्रयत्न किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top