Uttrakhand

बिम्सटेक देशों के सिविल सर्वेंट ने हरिद्वार में लिया प्रशिक्षण

बिम्सटेक देशों के प्रशिक्षुओं  को प्रशिक्षण देते हुए

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रोग्राम फॉर सिविल सर्वेंट आफ बिम्सटेक के तहत भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और नेपाल के प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार पहुंचे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा जिले की नागरिक एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचे और विकासात्मक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया।

प्रशासनिक योजनाओं का धरातलीय कार्यान्वयन किस प्रकार होता है, इसकी भी जानकारी दी गई। बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिला मुख्यालय एवं तहसील रूड़की की प्रशासनिक व्यवस्थाऐं देखने हेतु भ्रमण करवाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एडीएम पी एल शाह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, सीओ हरिद्वार जूही मनराल, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, बीडीओ मानस मित्तल आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top