जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चाणक्य चौक जम्मू ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गादरबल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य भारत को जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से नहीं रोक पाएगा। यहां डीबीपीएस और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, डीबीपीएस के अध्यक्ष एडवोकेट पीसी शर्मा, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, बावा भैर देव स्थान ट्रस्ट के महासचिव रमेश शर्मा, पूर्व डीसी बीएस जामवाल और अन्य ने जम्मू-कश्मीर के गादरबल में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जहां कई निर्माण श्रमिक और एक डॉक्टर मारे गए हैं।
लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य भारत को जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के गादरबल में हुए आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायराना और अक्षम्य अपराध है। वरिष्ठ नेता भाजपा चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों की यह हिमाकत जम्मू-कश्मीर में निर्माण की प्रक्रिया और लोगों के विश्वास को कभी नहीं तोड़ पाएगी। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा कि गादरबल में कायराना आतंकवादी हमले में नागरिकों की हत्या बेहद निंदनीय है। निर्दोष नागरिकों की हत्या और आम जनता में हिंसा और आतंक फैलाने जैसे कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध हैं। पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा