Jammu & Kashmir

सरकार युवाओं की पहल को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री

सरकार युवाओं की पहल को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री

जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं के तकनीकी कौशल को निखारने के लिए एक जीवंत इको-सिस्टम बनाने के लिए विभिन्न युवा पहलों को उत्प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे अपनी आय सृजन इकाइयां स्थापित कर सकें और दूसरों के लिए भी नौकरियाँ पैदा करें।

उपमुख्यमंत्री ने हेरिटेज क्राफ्ट प्रशिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही जिन्होंने पिछले दिनों उनसे मुलाकात की। उन्होंने युवाओं को स्टार्ट अप और युवा रोजगार योजनाओं की सुविधा के लिए आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया खोलने सहित विभिन्न मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को स्टार्ट-अप कार्यक्रम और स्व-रोजगार सृजन योजनाएं शुरू करने की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे युवाओं के सामने आने वाली बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top