Sports

जूडो : तीन स्वर्ण के साथ हापुड़ रहा अव्वल, मुरादाबाद दूसरे नम्बर पर

जूडो खिलाड़ी मैदान में

लखनऊ, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी,

हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में चल रही जूडो महाकुम्भ प्रदेशीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन जॉर्ज

अब्राहम, संस्थापक, वर्ल्ड ब्लाइंड

क्रिकेट काउंसिल एवं सुधीर एस. हलवासिया, अध्यक्ष, यू0पी0 जूडो एसोसिएशन, ने मिनी ग्रुप के बालक व बालिकाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हापुड़ ने तीन स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य

पदक जीतकर मिनी विनर्स ट्रॉफी जीती, जबकि मुरादाबाद ने दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य

पदक जीतकर मिनी रनर्स अप ट्रॉफी जीती। मिनी

बालिका वर्ग में हापुड़ की नव्या एवं मिनी बालक वर्ग में मुरादाबाद के असप्रीत सिंह

को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह, चेयरमैन टेक्निल कॉउन्सिल,

यू0पी0 जूडो एसोसिएशन;

मो0 आसिफ, कार्यकारिणी

सदस्य, यू0पी0 जूडो

एसोसिएशन; तुलसीदास भास्कर, कु0 आशिया अंसारी व अन्य मौजूद थे।

परिणाम इस

प्रकार रहे-

मिनी बालिका वर्गः-

– 20 किग्रा. भार वर्ग

प्रथम :

परी कुमारी- प्रयागराज

द्वितीय

: नव्या गुप्ता – लखनऊ

तृतीय :

आर्या अकीस्थि – लखनऊ

– 24 किग्रा.

प्रथम :

रानी – बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कॉलेज गोरखपुर

द्वितीय

: निहिन्श गोयल – सम्भल

तृतीय :

परीधी मेहता – प्रयागराज

तृतीय :

सवम्या साहू – अम्बेडकरनगर

– 28 किग्रा.

प्रथम :

जीविका यादव- हापुड़

द्वितीय

: अलीमा अंसारी – कानपुर देहात

तृतीय :

आराध्या षर्मा – कानपुर देहात

तृतीय :

अपायना दीक्षित – लखनऊ

– 32 किग्रा.

प्रथम :

नाव्या – हापुड़

द्वितीय

: भूमि यादव – हापुड़

तृतीय :

श्रुति निशाद – बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कॉलेज गोरखपुर

तृतीय :

अराध्या साहू – लखनऊ

-32 किग्रा.

प्रथम :

दीपिका बरधन- बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस

कॉलेज गोरखपुर

द्वितीय

: अन्नया षर्मा – कानपुर देहात

तृतीय :

नित्या सिंह – प्रयागराज

तृतीय :

अंसी जावला – बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कॉलेज गोरखपुर

मिनी बालक वर्गः-

– 20 किग्रा.

प्रथम :

विवेक विराट पाल- प्रयागराज

द्वितीय

: लव राजपूत – कासगंज

तृतीय :

आरव विश्वकर्मा – प्रयागराज

तृतीय :

विवान श्रीवास्तव – प्रयागराज

– 25 किग्रा.

प्रथम :

असप्रीत सिंह – मुरादाबाद

द्वितीय

: ग्रन्थ यादव – हापुड़

तृतीय :

अभिशेक कुमार – हापुड़

तृतीय :

षौर्या पी सिंह – बाराबंकी

– 30 किग्रा.

प्रथम :

श्रेश्ठ – मुरादाबाद

द्वितीय

: अधिराज ग्वाल – मुरादाबाद

तृतीय :

हर्श – हापुड़

तृतीय :

कार्तिक जतवानी – मुरादाबाद

– 35 किग्रा.

प्रथम :

खिलेन्द्र पीएसएल – हापुड़

द्वितीय

: रूद्र चौधरी – हापुड़

तृतीय :

नवीन – कासगंज

तृतीय :

लकाहित दास – बुलन्दशहर

-35 किग्रा.

प्रथम :

अखिल कुमार मौर्या – अम्बेडकरनगर

द्वितीय

: विराट मावी – हापुड़

तृतीय :

प्रदीप – लखनऊ

तृतीय :

इब्राहिम हबीब – लखनऊ

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top