Chhattisgarh

धमतरी जिले के सेमरा-सी में 24 को होगी लक्ष्मी पूजा, फूटेंगे पटाखे

भखारा तहसील के सेमरा-सी के गांव में स्थित सिदार देवता।

धमतरी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के सेमरा-सी में लगभग हर त्योहार सप्ताहभर पहले मनाने की परंपरा है। इस साल भी पर्व पुरानी परंपरा के अनुसार ही मनाया जा रहा है। दिवाली पर्व की यहां शुरूआत हो गई है। रात में गौरा जागरण की रस्म भी निभाई जा रही है। 24 अक्टूबर की रात मां लक्ष्मी की पूजा व दूसरे दिन गोवर्धन पूजा हाेगी। पर्व के अवसर पर गांव में विविध कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

धमतरी जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर भखारा तहसील के सेमरा-सी में पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार यहां दिवाली, हरेली, पोला और होली का त्योहार निर्धारित तिथि के एक सप्ताहभर पहले मनाया जाता है। पूरे देश में इस साल दिवाली एक नवंबर को जाएगी, लेकिन इस गांव में को दिवाली त्योहार मनाया मनाई गुरुवार जाएगा। ग्रामीण गजेंद्र सिन्हा ने बताया कि पूर्वजों से चली आ रही परंपरा को आगे भी कायम रखेंगे। गांव में सुख-समृद्धि बनी रहे यही साेचकर यह परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए पर्व के दोनों दिन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। 24 अक्टूबर गुरुवार लक्ष्मी पूजा की रात कका भतीजा (सराईपाली) तथा 25 अक्टूबर को संगी जहुरिया नाचा पार्टी बिलईडबरी (बलौदा बाजार) का छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top