जबलपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा सांसद आशीष दुबे ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में हुए ब्लास्ट में घायलों का हाल जानने के लिए महाकौशल हॉस्पिटल पहुंचे एवं डॉक्टरों से मिलकर घायलों के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की। इस दौरान सांसद दुबे ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की एवं उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में ब्लास्ट के कारण हुआ हादसा अत्यंत दु:खद है हादसे में दो कर्मचारियों की दुखद मृत्यु हो गई एवं 10 अन्य घायल हुए हैं। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने में है,जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हों प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं एवं डॉक्टर से भी चर्चा करके उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है, परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि हम सब इस कठिन समय में परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ हैं।
हादसे के विषयों में सांसद दुबे ने कहा कि हादसा कैसे, हुआ किसकी लापरवाही से हुआ ये अभी जांच का विषय है जो कि विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद ही सामने आएगा, फैक्टरी प्रबंधन भी इस मामले में गंभीर है एवं सभी के सुरक्षा की चिंता की जा रही है। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू , विधायक अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे, सहित फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक